अभिषेक श्रीवास्तव
सिसवा बाजार, महराजगंज
स्थानीय नगर पालिका सिसवा अंतर्गत कोठीभार थाने से मिशन शक्ति एवं साइबर टीम द्वारा सोमवार को मालवेरी कॉन्वेंट स्कूल, कोठीभार में बालक-बालिकाओं को महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण तथा साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में टीम के सदस्यों ने बढ़ते साइबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट और सोशल मीडिया से जुड़े खतरों पर विस्तार से जानकारी दी।
एसआई योगेंद्र तिवारी व पूजा यादव, विंध्यवासिनी शुक्ला ने बताया कि आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन और इंटरनेट का उपयोग बढ़ा है, जिसके साथ ही साइबर अपराधों के तरीके भी विकसित हो रहे हैं। छात्र-छात्राओं को समझाया गया कि अनजान लिंक, मैसेज, ओटीपी या बैंकिंग जानकारी किसी के साथ साझा न करें। उन्होंने डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए जरूरी उपायों पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की जा सकती है, साथ ही cybercrime.gov.in पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।
महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं एवं सहायता सेवाओं के बारे में बताया। विद्यार्थियों को 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 181 (महिला स्वास्थ्य/आपात सहायता हेल्पलाइन), 112 (एकीकृत आपात सेवा) और 1930 (साइबर अपराध) जैसे महत्वपूर्ण नंबर याद रखने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पंपलेट भी वितरित किए गए, जिनमें सुरक्षा उपायों और हेल्पलाइन नंबरों का विस्तृत विवरण दिया गया था।
स्कूल प्रबंधक शुभ्रा सिंह जायसवाल ने कोठीभार पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम बच्चों को न केवल डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजग बनाते हैं, बल्कि समाज में सुरक्षा और सशक्तिकरण की भावना को भी मजबूत करते हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और कई प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।