*निचलौल-ठूठीबारी: झरोखे से ज्वलनशील पदार्थ फेंककर टाइगर मेन्स पार्लर में आग लगाने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद वारदात।*

ब्यूरो रिपोर्ट/ विशाल रौनियार/राकेश त्रिपाठी

निचलौल/ठूठीबारी, महराजगंज।

निचलौल और ठूठीबारी के बीच नौतनवा रोड पर स्थित टाइगर मेन्स पार्लर (Tiger Men’s Parlour) सैलून में बुधवार देर रात अज्ञात तत्वों ने एक जघन्य वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। बदमाशों ने दुकान के झरोखे (खिड़की के छोटे रोशनदान) के रास्ते ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगाने की कोशिश की, जिससे सैलून में रखा कई सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि आग ज़्यादा नहीं फैल पाई।

रात को बंद दुकान में लगी आग

सैलून संचालक ने बताया कि बुधवार रात को दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। गुरुवार सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे, तो अंदर का मंजर देख वह हैरान रह गए। दुकान के भीतर रखी कुर्सी, तौलिये और अन्य सामान आग से बुरी तरह जल चुके थे।

संचालक ने आशंका जताई है कि अज्ञात हमलावरों ने दुकान के झरोखे से कोई पेट्रोल या अन्य ज्वलनशील तरल पदार्थ अंदर फेंका और आग लगा दी। इस घटना से दुकान में हज़ारों रुपये का नुकसान हुआ है।

सीसीटीवी में कैद हुआ वारदात 

 

पीड़ित के अनुसार, सैलून में लगे सीसीटीवी कैमरे में आग लगाने की पूरी घटना स्पष्ट रूप से कैद हो गई है। यह फुटेज ही अब पुलिस जांच का मुख्य आधार है। पीड़ित संचालक ने तत्काल कोतवाली पुलिस को एक लिखित तहरीर दी है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस ने शुरू की जांच

इस मामले में, प्रभारी थानाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर प्राप्त कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज को कब्ज़े में लेकर मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *