राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 13 तारीख को प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय

 

रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय उपसंपादक 

 

 

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महराजगंज।

 

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं इसके व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु तैयार किए गए प्रचार वाहन को आज माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अरविन्द मलिक द्वारा औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर  सुनील कुमार नागर, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महराजगंज सहित जिला न्यायालय के अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अधिकार मित्र उपस्थित रहे। प्रचार वाहन जनपद के विभिन्न न्यायालय परिसरों (वाहय न्यायालय एवं ग्राम न्यायालय) एवं ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में आमजन मानस को विधिक रूप से जागरूक करने हेतु कार्यरत पराविधिक स्वयं सेवक (अधिकार मित्र) के साथ भ्रमण कर राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित सूचनाओं, लाभर्भा तथा जनोपयोगी संदेर्शा का प्रसार करेगा, जिससे अधिकाधिक वादकारियों को इस जनसेवा उन्मुख न्यायिक प्रक्रिया के प्रति जागरूक एवं लाभान्वित किया जा सके। माननीय जिला न्यायाधीश महोदय के इस जनहितकारी प्रयास का उ‌द्देश्य आम नागरिकों तक त्वरित, सुलभ एवं सस्ती न्याय व्यवस्था के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करना है।

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर माननीय जिला न्यायाधीश, महराजगंज के निर्देशानुसार तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महराजगंज के आदेश के अनुपालन में जनपद महराजगंज की चारों तहसीलों में कार्यरत पराविधिक स्वयंसेवकों (अधिकार मित्र) द्वारा जागरूकता शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इन शिविरों में दिव्यांगजन के अधिकारों, सरकारी योजनाओं, विधिक सहायता सेवाओं तथा उनके कल्याण हेतु उपलब्ध निःशुल्क कानूनी सहायता कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। पराविधिक स्वयसेवकों ने उपस्थित लाभार्थियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महराजगंज द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के वंचित एवं जरूरतमंद वर्गों तक न्याय एवं विधिक सहायता को सुलभ कराने की निरंतर पहल की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *