ब्यूरो रिपोर्ट/ राजीव त्रिपाठी निचलौल
सह संपादक
महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने शनिवार को निचलौल थाने का औचक निरीक्षण कर पुलिसिंग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के उचित रखरखाव, लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण और कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को जनता की शिकायतों का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए, ताकि पुलिस प्रशासन पर लोगों का विश्वास मजबूत हो सके।
स्वच्छता और अभिलेखों पर संतोष, लापरवाही पर चेतावनी
निरीक्षण के दौरान एसपी सोमेंद्र मीणा ने थाना परिसर में बेहतरीन स्वच्छता व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त किया और इसे नियमित रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए। हालांकि, उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि सभी अभिलेखों को समय पर अद्यतन (अपडेट) किया जाए और प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिसिंग का मूल मंत्र: ‘त्वरित और प्रभावी निस्तारण’
लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को पुलिसिंग का मूल उद्देश्य समझाया। उन्होंने कहा, “जनता की शिकायतों का त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी निस्तारण ही पुलिसिंग का मूल उद्देश्य है।”
एसपी मीणा ने बल देते हुए कहा कि प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क और सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि आम जनता के बीच पुलिस की छवि सुधरे और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
इस निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।