*आग लगी और सब कुछ राख: गरीब परिवार का पशुधन व सामान जलकर खाक।*

ब्यूरो रिपोर्ट/ताहिर अली 

लक्ष्मीपुर एकडंगा महराजगंज

सिसवा ब्लॉकक अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा में बीते शनिवार (06-12-2025) को अचानक लगी आग से एक गरीब परिवार का सब कुछ जलकर खाक हो गया। घटना उस समय हुई जब घर पर अकेली एक बच्ची खाना बना रही थी। बताया जा रहा है कि चूल्हे से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

 

आग की लपटों में मारकंडे पुत्र बनारसी शर्मा की एक भैंस बुरी तरह झुलस गई, जबकि एक बकरी जलकर मर गई। आग इतनी भीषण थी कि बच्चों की कॉपी-किताबें, कपड़े, बर्तन सहित सभी जरूरी घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया।

 

पीड़ित परिवार पहले से ही अत्यंत गरीब, असहाय एवं मजदूरी पर निर्भर है। इनके पास मात्र 5 डिसमिल खेती योग्य जमीन और एक झोपड़ी ही जीवन का सहारा है। इस हादसे ने परिवार को पूरी तरह संकट में डाल दिया है।

 

गनीमत यह रही कि घटना के समय आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दौड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिसके कारण किसी बड़े जनहानि से बचाव हो सका।

 

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लेखपाल श्री मंजेश पटेल मौके पर पहुंचे और नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की, ताकि प्रभावित परिवार को शीघ्र सरकारी सहायता मिल सके।

 

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार के नुकसान की तत्काल भरपाई की जाए और परिवार को उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *