Ripoter/Viplav Maddheshiya
Thuthibari
ठूठीबारी। महराजगंज डिगही चौराहे पर एक महिला की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डिगही गांव निवासी मुन्नी साहनी ने बताया कि वह डिगही चौराहे पर साड़ी और रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाती हैं। 28 नवंबर की दोपहर करीब 2:30 बजे वह दुकान के बाहर बैठी थीं, तभी गांव के ही लालू साहनी और गुंजा साहनी वहां पहुंचे और बिना किसी वजह के गाली-गलौज करने लगे।
महिला ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने लाठी-डंडे से उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।