जिलाधिकारी द्वारा वी वी पैट भण्डारण का राजनीतिक पार्टियों के साथ किया निरीक्षण

रिपोर्ट/ राकेश त्रिपाठी/महाराजगंज 

 

 

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा एसआईआर प्रक्रिया में समस्त मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों की सहभागिता और प्रक्रिया की पारदर्शिता को सुनिश्चित करने हेतु एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) के संदर्भ में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य राजनीतिक दलों के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करना तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में उनके सहयोग को सुनिश्चित करना था।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों को एसआईआर की वर्तमान स्थिति से विस्तृत रूप से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक लगभग 84 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का सफलतापूर्वक डिजिटाइजेशन किया जा चुका है, जो इस अभियान की उल्लेखनीय प्रगति को दर्शाता है। शेष प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

जिलाधिकारी ने ‘नो मैपिंग’ पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे मतदाता जिनका लिंक 2003 की निर्वाचक नामावली से नहीं हो पा रहा है, उनकी मैपिंग का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने राजनीतिक दलों को भी अपने बीएलए के माध्यम से इसमें सहयोग का अनुरोध किया। इस क्रम में उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बूथ स्तर एजेंट के माध्यम से सही जानकारी उपलब्ध कराने में सहयोग करें, ताकि नो मैपिंग के मामलों की संख्या को न्यूनतम किया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी दिवसों में समस्त स्थलों पर बीएलओ और बीएलए की बैठक कराई जाएगी। बैठक में जिनका नाम अलग–अलग कारणों से एसआईआर में विलोपित किया गया है, उनका नाम पढ़ा जाएगा, ताकि तत्काल राजनीतिक दल अथवा संबंधित व्यक्ति आपत्ति दर्ज करा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरी बैठक में पारदर्शिता को सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

बैठक जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों को अवगत कराया कि आगामी दो दिनों में विशेष कैंप का आयोजन कर नए मतदाताओं से फॉर्म-06 को भरवाया जाएगा। राजनीतिक दल इसमें ज्यादा से ज्यादा से सहयोग करें, ताकि कोई मतदाता छूटने न पाएं। इस अभियान का उद्देश्य नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना तथा पात्र नागरिकों को मतदाता बनने हेतु प्रोत्साहित करना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण एवं अद्यतन एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें सभी राजनैतिक दलों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा आम नागरिकों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी राजनीतिक दल इस कार्य में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे, जिससे आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके।

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के उपस्थित जनप्रतिनिधियों से एसआईआर के संदर्भ में सुझाव और फीडबैक मांगा। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से जनपद में संचालित एसआईआर प्रक्रिया की तारीफ की और जिलाधिकारी को इसके लिए बधाई भी दिया।

अंत में जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को उनकी सहभागिता एवं सुझावों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

जनपद में कुल 2084 मतदेय स्थल हैं, जहां 199459 मतदाता पंजीकृत थे। इनमें 99.97 प्रतिशत मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किया जा चुका है। इनमें लगभग 84 प्रतिशत के फॉर्म डिजिटाइज्ड किया जा चुका है। जबकि मृत, स्थाई रूप स्थानांतरित सहित विभिन्न कारणों से जिनका फॉर्म एकत्रित नहीं हो सका है, उन मतदाताओं की संख्या 13.78 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *