Reporter /Viplav Madheshiya
Thuthibari
ठूठीबारी/महराजगंज :पारिवारिक कलह से तंग आकर एक अधेड़ व्यक्ति फंदा लगाकर जान दे दिया। सूचना पर पहुंची ठूठीबारी कोतवाली पुलिस शव का पंचनामा कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डिगही निवासी अर्जुन भारती उर्फ चोकट उम्र लगभग 42 वर्ष सोमवार की देर शाम शराब के नशे में घर के अंदर जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजन जब घर के अंदर गये तो फंदे से लटका शव देख होश उड़ गया और परिवार में कोहराम मच गया। वहीं किसी ने इसकी सूचना ठूूूूठीबारी कोतवाली पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचानामा भर शव को परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन अत्यधिक नशे का सेवन करने का आदि हो गया था। जिससे कारण आये दिन परिवार मे कहासूनी के साथ लड़ाई झगड़ा होता रहता था। ठूूूूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया मृतक चोकट भारती के शव को पंचनामा कर परिजनों को सौप दिया। अभी परिजनों से किसी प्रकार का तहरीर नहीं मिला है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।