*तस्करी रोकथाम में ठूठीबारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 14 बोरी यूरिया खाद बरामद।*

Reporter /Viplav Madheshiya

Thuthibari

ठूठीबारी। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर जनपद में अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ठूठीबारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने नेपाल बार्डर से तस्करी की जा रही 14 बोरी भारत निर्मित यूरिया खाद बरामद कर कस्टम एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

 

यह कार्रवाई सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल शिव प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्र के नेतृत्व में की गई।

 

दिनांक 09 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना ठूठीबारी से नियुक्त का० बलवन्त यादव और का० अनूप यादव द्वारा राजाबारी टोला टडहवा नेपाल बार्डर के पास तस्करी के लिए ले जाई जा रही 09 बोरी यूरिया खाद लावारिस अवस्था में बरामद की गई। खाद को कब्जे में लेकर धारा 110 कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

 

उसी क्रम में चौकी लक्ष्मीपुर पर तैनात हे0का0 उदयभान कुमार एवं का० भीम कुमार गौड़ भरवलिया रोड पर संदिग्ध दो साइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस देखते ही एक व्यक्ति अपनी साइकिल पर लदी 02 बोरी खाद गिराकर नेपाल भागने में सफल हो गया, जबकि दूसरे तस्कर को 03 बोरी यूरिया खाद के साथ मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।

 

दोनों घटनाओं में बरामद कुल 14 बोरी यूरिया खाद को कब्जे में लेकर धारा 110 कस्टम एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय ठूठीबारी भेज दिया गया है।

बरामदगी का विवरण:

कुल 14 बोरी यूरिया खाद (भारत निर्मित)

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:

1. का0 बलवन्त यादव, थाना ठूठीबारी

2. का0 अनूप यादव, थाना ठूठीबारी

3. हे0का0 उदयभान कुमार, थाना ठूठीबारी

4. का0 भीम कुमार, थाना ठूठीबारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *