जिलाधिकारी के अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक 

सह संपादक राजीव त्रिपाठी महाराजगंज 

 

महराजगंज, 04 सितम्बर 2025, जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, जनपद-महराजगंज की अध्यक्षता में दिनांक 30 अगस्त, 2025 को सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत (संविदा) पर कार्यरत कु०/ शिखा सिंह, कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर (संविदा), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज, कु०/ चाँदनी सिंह, ए०एन०एम० (संविदा), मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, सामु० स्वा० केन्द्र-सिसवा, कु०/ सुमन व कु० अंकिता गुप्ता, ए०एन०एम० (संविदा), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-फरेन्दा, जनपद-महराजगंज की (संविदा) सेवायें अनाधिकृत रूप से अत्यधिक दिवसों से अनुपस्थित रहने के कारण समाप्त कर दी गयी हैं तथा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत माह जुलाई, 2025 तक लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण 70 प्रतिशत से कम टीकाकरण सम्पादित करने वाली (नियमित/संविदा) ए०एन०एम० का वार्षिक वेतन/मानदेय वृद्धि बाधित किया गया है तथा 80 प्रतिशत से कम टीकाकरण सम्पादित करने वाली (नियमित/संविदा), ए०एन०एम० को नोटिस निर्गत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *