ब्यूरो रिपोर्ट/विशाल रौनियार
ठूूूूठीबारी, महराजगंज
साधन सहकारी समिति डगरुपुर में खाद वितरण के दौरान किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस किसानों को समझा-बुझाकर कर शांति तरीके से खाद वितरण कराया। नौतनवां क्षेत्र के साधन सहकारी समिति मंगलापुर जो की डगरुपुर में स्थित है। समिति पर 500 बोरी यूरिया खाद मौजूद था बुधवार की दोपहर खाद वितरण होना शुरु हुआ तो क्षेत्र के किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी किसान खाद लेने के लिए लाइन में लग गये। विजय बहादुर गीरी, निज़ामुद्दीन,हरी प्रसाद,दुधनाथ मौर्य, राजेन्द्र प्रसाद, चन्द्रभान मौर्य, महेंद्र गुप्ता, सुदामा यादव, रामानंद, जोखन , सुरेन्द्र आदि किसानों ने आरोप लगाया की खाद वितरण के दौरान कुछ लोग बिना लाइन लगें सचिव के रुम में पहुंच ताल मेल बैठाकर तीन सौ रुपये बोरी खाद ले रहे थे।
जैसे ही इसकी भनक किसानों को हुआ तो हंगामा खड़ा कर सचिव के रुम में मौजूद लोगों को हटाने की मांग करने लगे मामला बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना बरगदवां पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस किसानों को समझा-बुझाकर शांति पूर्वक खाद वितरण कराया। इस संबंध में बरगदवां थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने बताया की खाद वितरण के दौरान किसानों के बीच हुए हंगामा शांत करा नियमानुसार खाद वितरण कराया गया है।