ब्यूरो रिपोर्ट/विशाल रौनियार
ठुठीबारी, महराजगंज
सशस्त्र सीमा बल, 22वीं वाहिनी महराजगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों की युवतियों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए ‘ई’ समवाय झूलनीपुर एवं ‘डी’ समवाय पतलहवा में 21 दिवसीय सिलाई (टेलरिंग) प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भव्य शुभारम्भ किया गया। दोनों समवायों में कुल 30 युवतियाँ प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।
कार्यक्रमों का शुभारम्भ 22वीं वाहिनी के कमाण्डेंट श्री शक्ति सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थी युवतियों को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे कोर्स न केवल कौशल विकास को बढ़ावा देते हैं, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उनके जीवन में नई दिशा प्रदान करते हैं।
ई समवाय झूलनीपुर में आयोजित कार्यक्रम
झूलनीपुर समवाय क्षेत्र में आयोजित उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित—
सकती सिंह ठाकुर (कमांडेंट, 22वीं वाहिनी SSB)
महावीर भामू (उप कमांडेंट)
निरीक्षक (सा.) सर्वेश यादव (समवाय प्रभारी झूलनीपुर)
उप निरीक्षक (सा.) हंस राज (सीमा चौकी प्रभारी शीतलापुर)
अन्य 15 SSB कार्मिक
सम्मानित अतिथिगण: ग्राम प्रधान, सदस्य एवं स्थानीय पत्रकार—
पन्ने लाल, शैलेश तिवारी, अनिल राजभर, रमेश कुमार, बब्बन तथा पत्रकार आशुतोष मिश्रा एवं चौकी प्रभारी अमित राय। डी समवाय पतलहवा में आयोजित कार्यक्रम पतलहवा समवाय क्षेत्र में आयोजित समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित—
शक्ति सिंह ठाकुर (कमांडेंट)
महावीर भामू (उप कमांडेंट) हरसुख लाल दर्शनीया रूपाभाई (सहायक कमांडेंट, पतलहवा)
अन्य 10 SSB कार्मिक सम्मानित अतिथिगण:
ग्राम प्रधान नरसिंह यादव (कन्मिसवा) एवं दिनेश शर्मा (गेरहवा)।
दोनों समवायों में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए तथा प्रशिक्षणार्थी युवतियों ने SSB द्वारा प्रदान की जा रही इस पहल के प्रति आभार व्यक्त किया।