ब्यूरो रिपोर्ट /विशाल रौनियार ठूठीबारी
ठूठीबारी, महाराजगंज। भारत-नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी में पुलिस और स्थानीय खिलाड़ियों के बीच एक मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य सामुदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना था। इस टूर्नामेंट के समापन पर, पुलिस विभाग के हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुशवाहा को सम्मान स्मृति चिह्न देकर भावभीनी विदाई दी गई।यह रोमांचक मैत्री खेल पुलिस टीम ठूठीबारी, पुलिस टीम बरगदवा, और स्टेडियम 11 की टीमों के बीच खेला गया। दिन का पहला और सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला ठूठीबारी पुलिस और बरगदवा पुलिस टीम के बीच हुआ। इस मैच में ठूठीबारी पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की, जिससे टीम का उत्साह दोगुना हो गया। खिलाड़ियों ने खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे का हौसला बढ़ाया। मैच के समापन समारोह में स्टेडियम 11 की पूरी टीम के तरफ से हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुशवाहा को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। उनकी विदाई पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों और पुलिसकर्मियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सफल आयोजन के दौरान कई गणमान्य व्यक्ति और दर्शक उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। आयोजक मुकेश साहनी ने बताया कि ऐसे मैत्रीपूर्ण आयोजन भविष्य में भी किए जाते रहेंगे, ताकि पुलिस और जनता के बीच के संबंध और मजबूत हो सकें। इस दौरान थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा ठूठीबारी,थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार बरगदवा,उप निरीक्षक अजीत कुमार,हे. का. राजेश कुशवाहा,का. बलवंत यादव,का. मृत्युंजय,का. मनोहर,का. रंजीत,ग्राम प्रधान भरवालिया बैजनाथ यादव,सोनू, अजहर, जमीर, किशन, विजय, आशीष रौनियार एवं अन्य दर्शक।