*आरपीआईसी में आयोजित हुआ भारत विज्ञान यात्रा!*

ब्यूरो रिर्पोट /सुनील कुमार पाठक महाराजगंज 

महराजगंज जिले के सिसवा बाजार स्थित आरपीआईसी स्कूल में आज भारत विज्ञान यात्रा का आयोजन हुआ । इसके अंतर्गत विज्ञान आधारित प्रयोगों को दिखा कर विद्यार्थियों को विज्ञान के बारे में समझाया गया । टीम के सदस्य तौसीफ अली और दिशांक श्रीवास्तव द्वारा रसायन विज्ञान तथा भौतिकी के सिद्धांतोंके माध्यम से रुचिकर प्रयोगों को सिखाया गया ।

आयोजन का प्रारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब महराजगंज के चार्टर्ड प्रेसिडेंट विंदवासिनी सिंह द्वारा मां सरस्वती का पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्वलन करके किया गया । नाइट्रोजन लिक्विड के प्रयोगों को देखकर विद्यार्थियों में बहुत अधिक आकर्षण रहा । इसके अलावा रंग बदलने से लेकर कई प्रकार के जादू जो विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित होते है उन्हें सिखाया गया । आयोजन के अंतर कैरियर गाइडेंस का सेशन भी प्रतीक श्रीवास्तव द्वारा लिया गया । बच्चों ने आयोजन में विज्ञान और विज्ञान का भविष्य में उपयोग के ऊपर बहुत से प्रश्नों को पूछा जिसका जवाब भारत विज्ञान यात्रा की टीम द्वारा दिया गया ।

इस यात्रा की टीम द्वारा कई विद्यालयों में आयोजन किया गया परन्तु वर्ष के अंत का यह आयोजन विशेष बनाने हेतु कई प्रकार के अलग प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया । विद्यालय के संचालक डॉ पंकज तिवारी द्वारा विज्ञान के महत्व को समझाते हुए कैरियर के लिए मार्गदर्शन भी किया । विद्यार्थियों को विज्ञान को सिर्फ मनोरंजन तक न रख कर इसमें शिक्षा और जानकारी के प्रभाव को भी समझना आवश्यक है । आने वाले समय में रॉकेटरी के ऊपर भी एक विशेष कार्यक्रम के आयोजन के बारे में संचालक द्वारा बताया गया । आयोजन में क्लास 12 तक के विद्यार्थियों के अतरिक्त देवेंद्र शुक्ल, प्रतीक श्रीवास्तव, स्वयं प्रकाश पाण्डेय, सुनीता शर्मा, स्वयं प्रकाश पाण्डेय, मनकेश्वर कुमार तथा अन्य अध्यापक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *