ब्यूरो रिपोर्ट /राजीव त्रिपाठी निचलौल
सह संपादक
महराजगंज पुलिस ने बैंक/एटीएम पर बढ़ाई चौकसी
निचलौल, महराजगंज: पुलिस अधीक्षक महराजगंज के सख्त निर्देशों के क्रम में, आज जनपदीय पुलिस द्वारा थाना निचलौल क्षेत्र में एक सघन बैंक_चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बैंक एवं एटीएम परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना और किसी भी अप्रिय घटना को रोकना था।
अभियान के दौरान, पुलिस टीम ने निचलौल क्षेत्र के विभिन्न बैंकों और एटीएम बूथों पर जाकर गहन चेकिंग की। इस दौरान बैंकों के आस-पास मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की बारीकी से जाँच की गई।
सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश
मौके पर मौजूद बैंक सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी पुलिस अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान सुरक्षाकर्मी अनिल दुबे समेत अन्य सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे, जिन्हें बैंक में आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नज़र रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने के लिए निर्देशित किया गया।
यह चेकिंग अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया कि बैंक सुरक्षा के सभी मानक पूरे किए जा रहे हैं और ग्राहकों तथा कर्मचारियों की सुरक्षा बनी रहे। पुलिस का यह प्रयास दिखाता है कि महराजगंज पुलिस अपराध नियंत्रण और आमजन की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।