रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी प्रधान संपादक
खतौनी निकलवाने आए बुजुर्ग को अज्ञात बाइक सवार ने रौंदा, जिला अस्पताल रेफर
निचलौल तहसील गेट के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तहसील में खतौनी निकलवाने आए एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, निचलौल थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी 60 वर्षीय रामजीत गुप्ता पुत्र कुक्कर बुधवार को तहसील परिसर में काम से आए थे। जैसे ही वे तहसील गेट के पास पहुंचे, उसी दौरान तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रामजीत गुप्ता सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुजुर्ग को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया।
घटना के चलते तहसील गेट पर कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि उन्हें अभी तक घटना की कोई लिखित जानकारी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।