ब्यूरो रिपोर्ट/ राजीव त्रिपाठी महाराजगंज
सह संपादक
महराजगंज 18 दिसम्बर 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी ।
जिलाधिकारी द्वारा विभाग से विभिन्न संचालित योजनाओं में बाल वाटिका, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, गम्भीर कुपोषित (SAM) एवं मध्यम कुपोषित (MAM) बच्चों की पहचान, उपचार तथा पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य,सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति,एल0 ई 0डी0, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, आंगनबाड़ी केंद्र की निमार्ण, बच्चों में वितरण टी एच आर से पौष्टिक आहार सहित अन्य विन्दुओ पर समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र के तहत चयनित समस्त केंद्रों में कायाकल्प का कार्य शुरू न होने तथा कार्य पद्धति की जानकारी डीपीओ एवं सी डी पी ओ नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि एक सप्ताह में कार्य शुरू करना व प्रगति की जानकारी देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि भवन निमार्ण में विलम्ब होने की दशा में कार्यदाई संस्था एवं ग्राम प्रधान को उत्तर दायी बनाते हुए नोटिस जारी किया जाय।उन्होंने पूर्ण सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों पर एलईडी न लगाए जाने को लेकर भी असंतोष व्यक्त किया गया तथा एल ई डी पर आने वाले प्रोग्राम के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी।
जिलाधिकारी ने समस्त सीडीपीओ को निर्देशित किया कि आधार कार्ड की मोबाइल का ई केवाईसी कराते हुए दरिया वितरण का फेस काउंटर शत- प्रतिशत में बढ़ोत्तरी करने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि आगामी बैठक में ई केवाईसी कराते हुए शत प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित कराएं।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में लक्ष्य के सापेक्ष गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण और स्वास्थ्य परीक्षण तथा मिलने वाले सुविधाएं में विलम्ब में निर्देश दिया कि जिन महिलाओं को समय से देय नही हुआ है उन्हें भुगतना किया जाय। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रथम प्रसव पर मिलने वाला लाभ तत्काल प्रभाव से दिलाया जाय तथा शेष लाभ भी उन्हें समय से दिलाने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के वजन, लंबाई एवं पोषण स्थिति के अद्यतन आंकड़े समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सैम व मैम बच्चों के स्वास्थ्य में सीएम पोर्टल पर अपलोड नहीं होने पर चेतावनी देते हुए कहा कि सैम–मैम बच्चों के स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार नहीं होता है तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री से लेकर सीडीपीओ तक की जवाबदेही तय की जाएगी।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी बी0एन0कन्नौजिया ,डी सी एन आर एल एम मोहम्मद जाकिर,मनरेगा गौरव सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, डीपीआरओ सुश्री श्रेया मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी त्रिध्दि पाण्डेय सहित समस्त सीडीपीओ व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।