*निपुण भारत के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मिशन योजनाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक।*

ब्यूरो रिपोर्ट/ नरसिंह उपाध्याय महराजगंज 

उप सम्पादक 

महराजगंज 18 दिसम्बर 2025, जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में निपुण भारत के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मिशन योजनाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में कायाकल्प द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में किये जाने वाले सुधार, बच्चों की उपस्थिति, बालिकाओं की आत्म सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशिक्षण,तथा महात्मा गांधी बालिका विद्यालयों में बच्चियों के जन्मदिन पर सेलेब्रिटी,एक शब्द के तहत बच्चों में ज्ञान अर्जित, प्रेरणा पोर्टल पर चेक लिस्टिंग करना,डी बी टी, नव भारत साक्षरता, दिव्यांग बच्चों को विकलांगता प्रमाण पत्र वितरण, जर्जर विद्यालयों का ध्वस्तीकरण,पठन पाठन की गुणवत्ता सहित अन्य विषयों पर भी समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी द्वारा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति व पठन पाठन की गुणवत्ता को जांच करें तथा उपलब्धि पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

दिव्यांग बच्चों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर ब्लाकवार कैम्प के माध्यम से विकंलागता प्रमाण पत्र जारी कर वितरित किए जाये। बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि जर्जर भवन की ध्वस्त किये जाय तथा मलवे की निलामी कराकर हटाया जाए, किसी प्रकार की अनहोनी पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी पर होगी। कायाकल्प में भवनों की मरम्मत व निमार्ण में देरी के लिए कार्यदाई संस्था व ग्राम प्रधान को उत्तर दायी बनाते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह,डी डी ओ बी एन कन्नौजिया,डी सी मनरेगा,एन आर एल एम,डी पी आर ओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *