रिपोर्ट
संपादक
राकेश त्रिपाठी
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा बारावफात के दृष्टिगत जनपद में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सिंदुरिया, निचलौल सहित विभिन्न थानाक्षेत्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस अधिकारियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी को अपने ड्यूटी प्वाइंट पर रहने का निर्देश दिया। उन्होंने संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात करने और संदिग्ध तत्वों की कड़ी निगरानी का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को अराजक तत्वों से कठोरता से निपटने का निर्देश दिया। कहा कि जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराएं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि यदि कोई सोशल मीडिया पर अफवाह अथवा घृणा फैलाने का प्रयास करता है, तो तत्काल कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इसके उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्माणाधीन सिंदुरिया थाना के भवन का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकार ने निर्माण में प्रयुक्त सरिया का उपचार रेड ऑक्साइड से करने हेतु निर्देशित किया, ताकि जंग से बचाया जा सके। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य को तय समयसीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान संबंधित थानाध्यक्ष सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।