सोनौली के नए थाना प्रभारी बने महेंद्र मिश्रा: बोले ‘प्रेम और अनुशासन’ से स्थापित होगी शांति

 

 

विशाल रौनियार 

ठुठीबारी ,महाराजगंज

 

सोनौली भारत-नेपाल सीमा पर स्थित महत्वपूर्ण थाना सोनौली में नवागत थाना प्रभारी महेंद्र कुमार मिश्रा ने विधिवत कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था और पुलिसिंग के नए तेवर देखने को मिल सकते हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए नवागत थाना प्रभारी महेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना और अनुशासन को बढ़ावा देना उनका मुख्य कर्तव्य है। उन्होंने जोर दिया कि सच्ची कर्तव्यनिष्ठा के साथ ही समाज में पुलिस की छवि को बेहतर बनाया जा सकता है। थाना प्रभारी ने एक सकारात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि कठोरता हमारा प्रथम कार्य नहीं होना चाहिए, बल्कि हम प्रेम और संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करना ही हमारी सफलता है। हर पीड़ित की फरियाद को गंभीरता से सुनना और त्वरित न्याय दिलाना। पुलिस बल के भीतर और सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन को प्राथमिकता। सीमावर्ती क्षेत्र होने के नाते अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर और सख्त कार्रवाई।नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करने के बाद क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों और स्थानीय व्यापारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। अब देखना यह होगा कि महेंद्र कुमार मिश्रा के इस ‘प्रेम और अनुशासन’ वाले दृष्टिकोण से सोनौली की कानून व्यवस्था में कितना सुधार आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *