*मेरी पूंजी, मेरा अधिकार” जिला स्तरीय कैम्प 253 प्रकरणों का निस्तारण, ₹290.73 लाख की राशि सेटल।*

ब्यूरो/राकेश त्रिपाठी/महाराजगंज 

प्रधान सम्पादक 

भारत सरकार द्वारा वित्तीय क्षेत्र में बिना दावे वाली संपत्तियों के निस्तारण एवं आम नागरिकों को उनके वित्तीय अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित राष्ट्रीय जागरूकता अभियान “मेरी पूंजी, मेरा अधिकार” के अंतर्गत जनपद महराजगंज में जिलास्तरीय जागरूकता कैम्प का आयोजन बालाजी लॉन, महराजगंज में किया गया।

कैम्प में विभिन्न बैंकों, बीमा कंपनियों, डाक विभाग, म्यूचुअल फंड संस्थानों एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहाँ आमजन को बिना दावे वाली जमा/निवेश/बीमा राशि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई तथा दावे की प्रक्रिया को सरलता से पूर्ण कराया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, महराजगंज की गरिमामयी उपस्थिति में ऐसे लाभार्थियों को, जिनके प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका था, सेटल किए गए दावों के प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।

जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को 290 लाख से अधिक की धनराशि के सेटलमेंट के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह राशि लोगों की गाढ़ी कमाई थी। लोगों को इस धनराशि के मिलने से बड़ी सहायता मिलेगी। उन्होंने लोगो से अपील की कि अगर उनका भी किसी प्रकार का अनक्लेम्ड जमा पूंजी किसी बैंक या वित्तीय संस्था में है तो बैंक या संबंधित संस्था से संपर्क कर उस राशि को प्राप्त करें। उन्होंने सभी बैंकों को “मेरी पूंजी, मेरा अधिकार” अभियान के लिए बधाई देते कहा कि इस प्रकार के अभियान से न सिर्फ लोगों की डूबी हुई पूंजी उन्हें प्राप्त हो जाती है, बल्कि लोगों की वित्तीय साक्षरता में भी वृद्धि होती है।

कहा कि कैम्प के माध्यम से कुल 253 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निस्तारण करते हुए ₹290.73 लाख की बिना दावे वाली राशि आम नागरिकों को वापस दिलाई गई, जो जनपद में वित्तीय समावेशन एवं जन-जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

इस अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक के एजीएम जितेन्द्र मोरे, डीडीएम नाबार्ड कृष्ण कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के सर्किल मैनेजर श्री अमित कुमार अग्रवाल, शशि शेखर, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र अभिषेक की विशिष्ट उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन श्री भूपेन्द्र मिश्रा, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर महराजगंज द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *