यूपी हेड आदर्श त्रिपाठी
महराजगंज/निचलौल: जिले के निचलौल रेंज सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग के अन्तर्गत भेड़िहारी गांव में भारी मात्रा में खैरा की लकड़ी बरामद की गई है। खैरा की लकड़ी को गांव के समीप एक सुनसान जगह पर तस्करों द्वारा छुपाया गया था जहां किसी की नजर पड़ गई। खैरा की लकड़ी बरामद होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
आपको बताते चलें कि, निचलौल रेंज,, सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग आए दिन सुर्खियों में चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि, यहां अधिकारी से लेकर कर्मचारियों के मिलीभगत से तस्कर इस कारनामे को अंजाम देते हैं। सूत्रों के मुताबिक यह भी बताया जाता है कि, यहां कभी भी लकड़ी कटान के बाद तस्करों को चालान नहीं किया जाता है आपस में मिलीभगत करके मामले को सुलझा लिया जाता है। यह धंधा प्रत्येक दिन चलता रहता है पर इस रेंज के अधिकारी व कर्मचारी आंख में धुल डाले बैठे रहते हैं।
आज इसी क्रम में भेड़िहारी गांव में खैरा की लकड़ी बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंचे निचलौल रेंज के अधिकारी व कर्मचारी लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर कोरमपूर्ति की प्रक्रिया पूरी की।
आपको बता दें कि, खैरा की लकड़ी की कीमत लाखों में लगायी जाती है और इस रेंज में खैरा के पेड़ों की कटाई तेजी से चल रहा है। इसकी सप्लाई तस्करों द्वारा भारी कीमत में विदेशों में की जाती है और निचलौल रेंज में कालाबाजारी के रुपये पहुंचा दिए जाते हैं।
इस प्रकरण में जब रेंजर सुनील राव से संपर्क करने की कोशिश की गई पर उनका फोन नहीं उठा। देखना यह होगा कि, जिला प्रशासन इस प्रकरण में किस प्रकार कार्यवाही बाध्य होती है।