ब्यूरो रिपोर्ट/ राकेश त्रिपाठी महाराजगंज
प्रधान सम्पादक
“गेट पर पहरा, अंदर रहस्य… आखिर क्या है मामला?”
महराजगंज में आयकर विभाग (IT) की रेड के बाद शहर की चर्चित शुभम हीरो एजेंसी एक बार फिर सुर्खियों में है। रेड के बाद एजेंसी परिसर में मीडिया की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है, जिससे पूरे मामले को लेकर संदेह और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
एजेंसी के मुख्य गेट पर सख्त निगरानी देखने को मिल रही है। केवल चिन्हित और अनुमति प्राप्त लोगों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है। आम लोगों और पत्रकारों को बाहर ही रोक दिया जा रहा है, जिससे यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर ऐसा क्या है जिसे छिपाने की कोशिश की जा रही है?
सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की कार्रवाई में लेन-देन, दस्तावेज़ और टैक्स से जुड़ी अनियमितताओं की गहन जांच की गई थी। हालांकि विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन एजेंसी प्रबंधन की बढ़ी हुई सतर्कता कई सवाल खड़े कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले जहां एजेंसी में सामान्य आवाजाही रहती थी, वहीं अब माहौल पूरी तरह गोपनीय और नियंत्रित हो गया है।
मीडिया पर रोक और फिल्टर एंट्री सिस्टम यह संकेत दे रहा है कि मामला साधारण नहीं है।
अब सबकी नजरें प्रशासन और आयकर विभाग के अगले कदम पर टिकी हैं, जो इस पूरे मामले से पर्दा उठा सकता है।