रिपोर्टर धीरज प्रजापति
*गोरखपुर UP*
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट मदन मोहन मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 177/2024 धारा 419,420,467,468,471,120 (बी) भादवि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त समशाद को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 29.01.2024 को अभियुक्तों द्वारा वादी के पिता का फर्जी आधार कार्ड बनाकर उनकी जमीन अभियुक्ता के नाम धोखे से बैनामा व दाखिल खारिज करवा लिया गया है । जिसके संबंध में वादी मुकदमा से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
समशाद पुत्र स्व0 समीउल्लाह निवासी कसरवल थाना सहजनवां जपनद गोरखपुर हालपता परजनपुरा दुर्गा चौक थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण–*
मु0अ0सं0 177/2024 धारा 419,420,467,468,471,120(बी) भादवि0 थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी की टीम -*
1. थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर
2. व0उ0नि0 तनवीर अहमद खाँ थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
3. कां0 मंटू कुमार थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
4. कां0 नागेन्द्र यादव थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर