ब्यूरो /रिपोर्ट विशाल रौनियार
ठुठीबारी, महराजगंज
महराजगंज/लुम्बिनी (नेपाल)/ विश्व शांति की जन्मस्थली लुम्बिनी में आगामी 27, 28 और 29 दिसंबर को ‘लुम्बिनी न्यूज फेस्टिवल 2025’ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कल रात होटल पौवा में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में लुम्बिनी प्रेस क्लब और प्रेस क्लब महाराजगंज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की सफलता और इसकी रूपरेखा को लेकर दोनों देशों के पत्रकार संगठनों के बीच विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक की अगुवाई लुम्बिनी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल रायमाझी और प्रेस क्लब ऑफ महाराजगंज के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने की। दोनों अध्यक्षों ने सीमावर्ती पत्रकारिता की चुनौतियों, सूचनाओं के आदान-प्रदान और इस महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।
आयोजकों का मानना है कि यह आयोजन न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा, बल्कि भारत-नेपाल के सांस्कृतिक और पेशेवर रिश्तों में एक नया अध्याय भी लिखेगा। यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि एक इतिहास लिखने की तैयारी है। लुम्बिनी की धरती से पत्रकारिता के माध्यम से शांति और सहयोग का संदेश पूरी दुनिया में जाएगा।
साझा वक्तव्य तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में दोनों देशों के वरिष्ठ पत्रकारों, संपादकों और मीडिया विशेषज्ञों के जुटने की उम्मीद है। बैठक में महोत्सव के दौरान होने वाले सत्रों, कार्यशालाओं और अतिथि सत्कार की योजना पर भी सहमति बनी।