ब्यूरो रिपोर्ट/विशाल रौनियार
ठूठीबारी, महराजगंज
नौतनवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा राजाबारी में रविवार को श्री श्री शतचण्डी महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। इसमें हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे और युवा श्रद्धालु शामिल हुए। यह यात्रा राजाबारी से प्रारंभहोकर ठूठीबारी तक गई।
कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने ‘धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो’, ‘सत्य सनातन की जय हो’, ‘जय माता दी’ और ‘प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो’ जैसे नारे लगाए। यात्रा में राम-सीता और हनुमान जी की झांकियां भी शामिल थीं। हाथी, घोड़े और ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार श्रद्धालु धार्मिक धुनों पर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
आयोजकों के अनुसार, श्री श्री शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन 21 दिसंबर 2025 (रविवार) से शुरू होगा। इसका समापन 29 दिसंबर 2025 (सोमवार) को पूर्णाहुति के साथ होगा। इसके बाद, 30 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष गुप्ता और उपाध्यक्ष अमित गुप्त, विपल्व मद्धेशिया, सहित जयराम व अन्य सदस्य भी मौजूद थे। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है।