*जनता की आवाज़ पर तुरंत कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं।*

ब्यूरो रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी महाराजगंज 

प्रधान सम्पादक 

“शिकायत नहीं, समाधान—पुलिस आपके द्वार”

महराजगंज पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिदिन की भांति आयोजित जनता दर्शन (जन_सुनवाई) कार्यक्रम के दौरान आमजन की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक व कानून-व्यवस्था से जुड़ी शिकायतें पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखीं।

 

पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित मामलों की प्रकृति को समझते हुए गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता को निष्पक्ष न्याय मिले और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न की जाए।

 

जनता दर्शन के दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, मारपीट, धोखाधड़ी, महिला उत्पीड़न सहित अन्य मामलों से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान ही पुलिस की प्राथमिकता है, और इसके लिए पारदर्शी व संवेदनशील कार्यप्रणाली अपनाई जा रही है।

 

उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी समस्या या शिकायत के समाधान के लिए बेझिझक जनता दर्शन में आएं। पुलिस प्रशासन हर नागरिक की सुरक्षा, सम्मान और न्याय के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

जनता दर्शन कार्यक्रम पुलिस और जनता के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी बनता जा रहा है, जिससे शिकायतों का त्वरित समाधान संभव हो पा रहा है और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *