ब्यूरो रिपोर्ट /राकेश त्रिपाठी /निचलौल महाराजगंज
“
दो मासूम बच्चों की मां की मौत ने खड़े किए कई सवाल, जांच में जुटी पुलिस”
महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदी गांव में रविवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक विवाहिता का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना से पूरे गांव में शोक और चर्चा का माहौल है। सूचना मिलते ही निचलौल पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी।
मृतका की पहचान सरस्वती देवी (लगभग 28 वर्ष) पत्नी अभय यादव, निवासी ग्राम हरदी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर करीब एक बजे ग्रामीणों ने महिला द्वारा फांसी लगाए जाने की सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।
दो छोटे बच्चों की मां थी मृतका
पुलिस ने बताया कि सरस्वती देवी की शादी लगभग साढ़े आठ वर्ष पूर्व हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं। महिला ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया, इसका अभी तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम
मौके पर फॉरेंसिक और पुलिस टीम ने साक्ष्य जुटाए। आवश्यक पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
मायके पक्ष भी मौके पर पहुंचा
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग भी गांव पहुंच गए। फिलहाल, इस मामले में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
शांति व्यवस्था बनी, जांच जारी
थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था पूरी तरह से बनी हुई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।