महराजगंज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सर्दियों के दृष्टिगत आवश्यक इंतजामों तथा डूडा एवं नगर निकायों द्वारा किए जा रहे कार्यों की गयी समीक्षा बैठक

रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी महराजगंज

 

महराजगंज, जिलाधिकारी  संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सर्दियों के दृष्टिगत आवश्यक इंतजामों तथा डूडा एवं नगर निकायों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में शीतलहर से जनसामान्य को सुरक्षित रखने, रैन बसेरों की व्यवस्थाओं, अलाव जलाने तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व से निर्धारित सभी प्वाइंट्स पर नियमित रूप से अलाव जलवाना सुनिश्चित करें। साथ ही अस्पतालों, रैन बसेरों एवं गो-आश्रय स्थलों में अलाव, कंबल, तथा ठंड से बचाव के अन्य सभी आवश्यक उपाय समय से उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण खुले में सोने को विवश न रहे, इसे शीर्ष प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी  ने जरूरतमंद एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण की व्यवस्था प्रभावी रूप से कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी एसडीएम एवं ईओ को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं व्यक्तिगत स्तर पर इन सभी कार्यों का पर्यवेक्षण करें, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों ने किश्त प्राप्त करने के बावजूद आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया है, उनसे नियमानुसार रिकवरी की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। पीएमएवाई 2.0 के अंतर्गत चयनित पात्र लाभार्थियों का पुनः सत्यापन करने के भी निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आवेदनों की संख्या बढ़ाने तथा बैंकों को प्राप्त आवेदनों पर ऋण वितरण में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से पहुंचना सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *