रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय महराजगंज
लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से गूंजा गांव, चार घायल—दो की हालत नाजुक।
महराजगंज (भटौली थाना क्षेत्र):
भटौली थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में पुरानी रंजिश ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई, जिसमें दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और ईंट-पत्थरों की बारिश हुई। इस हिंसक झड़प में कुल चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सभी घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले से चली आ रही आपसी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था, जो अचानक उग्र हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से हमला शुरू हो गया, जिससे गांव में दहशत फैल गई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। भटौली थाना पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है, लेकिन पुलिस सतर्कता बरत रही है।
प्रशासन की अपील:
कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।