जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला पुस्तकालय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न

 

ब्यूरो/राकेश त्रिपाठी/ महाराजगंज

 

 

 

महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला पुस्तकालय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने राजकीय पुस्तकालय में आने वाले लोगों विशेषकर विद्यार्थियों के लिए उपयोगी पुस्तकों सहित अध्ययन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके लिए इच्छुक लोगों को सीएसआर हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पुस्तकालय को ऐसे केंद्र के रूप में विकसित करें, जो विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और सफल बनाने में सहायक हो।

उन्होंने पुस्तकालय के वित्तीय और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक दक्ष, प्रभावी और पारदर्शी बनाए जाने हेतु निर्देशित किया। कहा कि पुस्तकालय को अद्यतन करें और इसमें अध्ययन के लिए आने वाले विद्यार्थियों की राय को भी शामिल करें। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि पुस्तकालय किसी जनपद में शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने में अहम भूमिका है। इसीलिए सुनिश्चित करें कि जनपद में एक गुणवत्तायुक्त पुस्तकालय बने और उसका संचालन विद्यार्थियों के हित में और प्रभावी तरीके से हो।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, नगर पालिका महराजगंज अध्यक्ष पुष्पलता मंगल, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *