अटेवा के बैनर तले शिक्षक दिवस पर शिक्षक व कर्मचारीयो ने रखा पुरानी पेंशन बहाली के लिए उपवास

रिपोर्ट

नरसिंह उपाध्याय 

 

*गोरखपुर UP*

 

 

गोरखपुर । अटेवा/एनएमओपीएस के आह्वान पर 5 सितंबर 2025 को जनपद गोरखपुर के शिक्षक कर्मचारियों ने उपवास रखकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता अटेवा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारी संगठनों के इतिहास में यह सबसे अनूठा कार्यक्रम है क्योंकि देश में यह पहली बार होगा जब शिक्षक और कर्मचारी “शिक्षक दिवस” पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु उपवास कर रहे हैं जबकि “शिक्षक दिवस” शिक्षकों के लिए महान गर्व एवं विशेष सम्मान का दिन है क्योंकि यह दिवस भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ०सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है एवम् इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाता है। आज समय की विडंबना ऐसी हैं कि इस देश का शिक्षक कर्मचारी अपने बुढ़ापे का सम्मान #OPS पाने के लिए उपवास कर रहा है, दुनिया के इतिहास में ऐसे क्रांति करने वाले विरले होंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह ने किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब अपना देश संविधान से चलता है तो एक देश एक विधान है जब विधायक, सांसद, मंत्री पुरानी पेंशन ले सकते हैं तो हम शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन के हकदार क्यों नहीं है। जिला उपाध्यक्ष राजकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है की जहां विधायक सांसद मंत्री 4 – 4 पेंशन लेते हैं और शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था से वंचित रखा गया है । हम देश के प्रधानमंत्री जी से एवं उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील करते हैं कि हम सभी शिक्षक /कर्मचारियों का पुरानी पेंशन बहाल किया जाये। इस उपवास कार्यक्रम को , शिव प्रसाद शर्मा, अर्जुन गुप्ता ने भी संबोधित किया। उपवास कार्यक्रम में सुनील कुमार दुबे, ज्ञान प्रकाश सिंह, राजकुमार, संतोष पाठक, शिव प्रसाद शर्मा, रुबी कन्नौजिया,रेनू कन्नौजिया,सुजीत कुमार,अर्जुन गुप्ता, विरेन्द्र प्रसाद,वरुण दुबे, मनोज शर्मा, इश्तियाक अहमद,अजय कुमार भास्कर, रमेश कुमार भारती,रामराज, बलराम, यादवेन्द्र यादव,मेवा लाल मौर्य, अखंड प्रताप मिश्र, विनय श्रीवास्तव,रमेश यादव, उमा देवी,देवेन्द्र कुमार यादव,सुधीर कुमार, विभिन्न संगठनों के शिक्षक कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *