रिपोर्ट/विप्लव मद्धेशिया
ठूठीबारी महाराजगंज
महराजगंज 23 दिसंबर 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, मातृ–शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण में गर्भवती महिलाओं के वजन, हेमोग्लोबिन, अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण, प्रसव, बच्चों के बीसीजी टीकाकरण, बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, वीएचएसएनडी, एनसीडी, आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग उन्मूलन सहित स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान कार्ड जारी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान योजना में शिथिलता बर्दाश्त स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि की आशाओ का प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित करते हुए आयुष्मान कार्ड निर्माण के कार्य को तेज करें।
सीएचसी लक्ष्मीपुर में तैनात डा0 विनय मल्ल द्वारा लागातार छः माह से अधिक समय से अनुपस्थित रहने व सीएमओ स्टार से नोटिस जारी होने पश्चात भी उपस्थित नहीं होने पर जिलाधिकारी ने सेवा समाप्ति हेतु शासन को पत्र भेजने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा नौतनवा सीएचसी में जननी सुरक्षा तथा संस्थागत महिला प्रसव लक्ष्य से कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एम आईओआईसी को चेतावनी चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सर्दियों के दृष्टिगत सीएमओ को निर्देशित किया गया कि शीतकालीन समय में घना कोहरा होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है। दुर्घटनाएं संभावित स्थलों को चिन्हित कर उनके आस–पास एम्बुलेंस को तैनात किया जाय। इस सन्दर्भ में उन्होंने नेशनल हाईवे, स्टेट हाइवे और थानों पर पर अनिवार्य रूप से एम्बुलेंस खड़ा करने का निर्देश दिया, ताकि दुर्घटना होने की स्थिति में तत्काल सेवा प्रदान किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि एम्बुलेंस नम्बर व एम्बुलेंस खड़ा करने के स्थान की सूचना को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने टीकाकरण प्रगति को बढ़ाने हेतु सुपरवाइजरों को क्षेत्र में भ्रमणशील करने का निर्देश देते हुए कहा कि भ्रमण कार्य में लापरवाही लापरवाही बरतने वाले सुपरवाइजर को चिन्हित किया जाय तथा कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में सुधार/प्रगति न बढ़ाने की दशा में सेवा समाप्ति की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सर्दियों के दृष्टिगत सभी सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अलाव की व्यवस्था, रैन बसेरों में मरीजों के परिजनों के लिए कंबल आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। कहा कि अस्पतालों में ठंड से बचाव के सभी इंतजाम करें, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को दिक्कत न होने पाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, सीएमएस डॉ ए.के. द्विवेदी, विरेन्द्र आर्या, प्रभारी एम0ओ0आई0सी0, नीरज सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।