रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय महराजगंज
“सीसीटीवी बना गवाह, चोरी पर भारी पड़ी सतर्कता”
महराजगंज जनपद के सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुख्य कस्बे में स्थित एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान पर मोबाइल चोरी की घटना सामने आई है। दुकान पर खरीदारी के दौरान एक युवक मौका पाकर मोबाइल फोन चुराने का प्रयास कर रहा था, तभी उसकी हरकतें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सतर्क दुकान मालिक ने युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। चोरी करते पकड़े जाने के बाद गुस्साए दुकानदार और आसपास मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही सोनौली कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने युवक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर अपने कब्जे में लिया और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में चोरी की पुष्टि हुई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कानून को हाथ में न लें और किसी भी आपराधिक घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
घटना के बाद कस्बे के व्यापारियों में सतर्कता बढ़ गई है और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे की उपयोगिता एक बार फिर साबित हुई है।