रिपोर्ट/सुनील कुमार पाठक
सिसवा बाजार महाराजगंज
“शिक्षा, संस्कार और संस्कृति—यही है सफलता की असली पहचान”
महाराजगंज।नगर स्थित केरला पब्लिक स्कूल में क्रिसमस की पूर्व संध्या एवं सेकंड एग्जाम टेस्ट के अवसर पर रिपोर्ट डे एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर उत्सव और उल्लास से सराबोर रहा।
समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम के सचिव एवं जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज के डॉ. शांतिशरण मिश्र रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक फ़ैज़ अहमद ने की। अतिथियों ने सभी कक्षाओं के टॉपर्स को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
सम्मानित टॉपर्स
नर्सरी – पीहू गुप्ता, वैष्णवी शर्मा
एलजी – अन्वी वर्मा
यूकेजी – कुमकुम अग्रहरि
कक्षा 1 – आराध्या पांडे
कक्षा 2 – रिया कुमारी
कक्षा 3 – सबरीन खातून
कक्षा 4 – शहनाज खातून
कक्षा 5 – सुकन्या
कक्षा 6 – अस्मिता
कक्षा 7 – अल्तमश
कक्षा 8 – नूरसबा
मुख्य अतिथि डॉ. शांतिशरण मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक, खेल एवं सह-शैक्षिक गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने विशेष रूप से प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए शिक्षकों के परिश्रम, धैर्य और नवाचार को अत्यंत आवश्यक बताया।
विद्यालय के प्रबंधक फ़ैज़ अहमद ने कहा कि विद्यालय में सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। बच्चों से संबंधित किसी भी समस्या का त्वरित समाधान कर शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और क्रिसमस के अवसर पर केक काटकर उत्सव मनाया गया, जिससे पूरा वातावरण खुशियों से भर गया।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रत्नाकर शर्मा सहित शिक्षिकाएँ सरिता गुप्ता, सुलोचना शर्मा, रंजना श्रीवास्तव, शहनाज खातून, कंचन गुप्ता, दिव्या एवं पूनम गुप्ता उपस्थित रहीं। शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की।