रिपोर्ट/ विप्लव मद्धेशिया
ठूठीबारी, महाराजगंज।
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद से गांव में आक्रोश और चर्चा का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों की तत्परता से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाबालिग बालिका गांव के ही एक दुकान से सामान खरीदकर वापस अपने घर जा रही थी। इसी दौरान गांव का ही एक अधेड़ व्यक्ति उसे टॉफी का लालच देकर बहला-फुसलाकर एक सुनसान स्थान पर ले जाने की कोशिश करने लगा। आरोप है कि आरोपी ने वहां बालिका के साथ आपत्तिजनक हरकतें शुरू करने का प्रयास किया।
बालिका के शोर मचाने और विरोध करने पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थिति को भांपते हुए ग्रामीणों ने आरोपी को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।
जानकारी मिलते ही ठूठीबारी कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष नवनीत नागर ने बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और आरोपों की पुष्टि के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।