मंडल ब्यूरो/ चीफ धीरज प्रजापति गोरखपुर
महराजगंज।आनंद नगर । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 101वें जन्म दिन धूमधाम के साथ आधारशिला वृद्धाश्रम में मनाया गया। इसको लेकर भाजपा समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा था। इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी शिवम जायसवाल व करुणेश उपाध्याय कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अटल जी हमलोगों के प्रेरणा श्रोत रहे हैं। हम लोगो को हमेशा याद करना चाहिये हैं ताकि उनका मार्ग दर्शन हमलोगो को चिर समय तक मिलता रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम कें मुख्यातिथि भाजपा कें पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने कहा कि वे देश के भिष्मपितामह हैं। अटल जी एक कुशल प्रशासक, साहित्यिक कवि, निडर और निर्भीक और व्यवहारिक राजनेता थे। जिनका सकारात्मक प्रभाव समाज पर पड़ा। इसी कड़ी में उपस्थित रहे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ने कहा की देश में राष्ट्रीय राजमार्ग और स्वर्णिम चतुर्भुज जैसी योजना भी उन्हीं की देन है। उनके नेतृत्व में ही कारगिल युद्ध पर विजय प्राप्त की।
इसी कड़ी में आधारशिला वृद्धाश्रम के प्रबंधक प्रदीप कटियार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते है
समाजसेवी जय भारत व करम चंद यादव ने कहा कि वह एक प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल गौरवशाली राह। जिसमें पोखरण परमाणु परीक्षण व आर्थिक नीतियों में दूरदर्शिता आदि शामिल है।
इस दौरान , अमरीश राव लंदन ,इंद्रजीत चौधरी,आशीष जायसवाल,विकास चौरसिया,जगदंबा उपाध्याय,सुनील यदि मौजूद रहे !!