*श्री शतचंडी महायज्ञ में पहुँचे पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी, रामलीला मंच का किया उद्घाटन।*

रिपोर्ट/विप्लव मद्धेशिया ठूठीबारी, महाराजगंज 

 

सनातन संस्कृति के संरक्षण का संकल्प—राजाबारी महायज्ञ में भक्तिमय माहौल। 

नौतनवा क्षेत्र के राजाबारी में चल रहे श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ के पांचवें दिन नौतनवा विधानसभा के पूर्व विधायक श्री अमन मणि त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचे। यज्ञ समिति के निवेदन पर उन्होंने रामलीला मंच का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। मंच उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।

 

उद्घाटन के पश्चात् संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सद्भाव, शांति एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, साथ ही “वातावरण शुद्ध रहता है और सनातन संस्कृति को है नई पीढ़ी तक पहुँचाने में मदद मिलती है।

उन्होंने भगवान श्री राम के जीवन, आदर्शों और लीलाओं पर विस्तृत उद्बोधन देते हुए कहा कि—

“हम सभी को रामलीला देखकर श्री राम द्वारा किए गए आदर्शों को जीवन में धारण करना चाहिए।”

कार्यक्रम में उनके साथ हरिराम यादव, प्रह्लाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा उन्हें श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

समिति के प्रमुख सदस्यों में—

अध्यक्ष संतोष गुप्ता, मंच संचालक नाथु पटेल, शेषमणि पटेल, विजय सेठ, उदयभान तिवारी, दिवाकर तिवारी, हृदय नारायण मिश्र सहित अनेक पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम स्थल पर भक्ति, श्रद्धा और सांस्कृतिक उत्साह का विशेष माहौल देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *