राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA उम्मीदवार CP राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीते

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA उम्मीदवार CP राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत

राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 मत हासिल हुए!!

उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 767 वोट डाले गए 752 वैध और 15 अवैध थे!!

 

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई कुल 768 सांसदों ने वोट डाले!!

लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर भारत की संसद में कुल 788 सांसद होते हैं वर्तमान में दोनों सदनों को मिलाकर 7 सीटें रिक्त हैं!!

इस तरह कुल 781 सांसदों को वोट करना था जिसमें से 13 वोटिंग में शामिल नहीं हुए!!

इनमें बीआरएस के 4,बीजेडी के 7,अकाली दल के 1 और 1 निर्दलीय सांसद ने वोट नहीं डाला NDA 427 सांसदों ने वोट किया!!

रिपोर्ट 

नरसिंह उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *