जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने किया एफ.आर.सी. की समीक्षा, एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा समाप्त।

रिपोर्ट 

राकेश त्रिपाठी 

संपादक न्यूज 18+

औराटार–2 की आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा समाप्त करने का दिया निर्देश।

एफआरसी में खराब प्रदर्शन पर जिलाधिकारी की कड़ी कार्यवाही।

सर्वाधिक असंतोषजनक प्रदर्शन करने वाले ग्रामस्तरीय कर्मियों की समीक्षा स्वयं करेंगे जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा ग्रामस्तर पर कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के उद्देश्य से आज नवीन पहल करते हुए एफआरसी में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली 15 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से जवाबतलब किया गया और 01 आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा समाप्ति का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित एफआरसी योजना में सर्वाधिक खराब प्रदर्शन करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पूर्व में संविदा आधारित मानदेय सेवा समाप्त किए जाने के संदर्भ में निर्गत नोटिस के क्रम में उनको जिलाधिकारी कार्यालय में आज अपना पक्ष रखने का अवसर प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे किसी भी कर्मी की आवश्यकता विभाग को नहीं है, जो अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह हैं। उन्होंने अंतिम चेतावनी देते हुए हुए कहा कि यदि तत्काल प्रभाव से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यशैली में सुधार नहीं आता है तो उनकी मानदेय आधारित सेवा को समाप्त कर दिया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र औराटार–2 की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन देवी के खराब प्रदर्शन और स्पष्टीकरण न प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी ने उनकी सेवा को समाप्त करने का। निर्देश दिया।

जिलाधिकारी द्वारा ग्राम स्तर पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा संबंधित कार्यालयाध्यक्ष के साथ किया जा रहा। समीक्षा में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा इन कर्मियों के पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के कार्यशैली की समीक्षा की जा जाएगी, ताकि उनकी जवाबदेही को भी तय किया जा सके। योजनाओं के धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी ग्रामस्तरीय अधिकारियों की समीक्षा की जा रही है। इस कड़ी में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली आशा, एएनएम, सचिव, पंचायत सहायक आदि की भी समीक्षा जिलाधिकारी के स्तर से किया जाएगा।

बैठक में एसडीएम नन्द प्रकाश मौर्या, सीडीपीओ सदर राजेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *