बीपैक्स महासदस्यता अभियान 2025 का शुभारंभ 12 सितंबर से 

रिपोर्टर 

विश्वतेज त्रिपाठी

यह अभियान 12 अक्टूबर तक चलेगा,

बीपैक्स महासदस्यता अभियान 2025 का शुभारंभ 12 सितंबर से होगा और यह अभियान 12 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका लक्ष्य जनपद के अधिकतम कृषको को सहकारी समितियों से जोड़ना है। कृषक और अकृषक दोनो समिति के सदस्य बन सकते है।

2. समिति से ऑफलाइन फॉर्म द्वारा, QR कोड के माध्यम से, pacsmember.in पर विजिट करके तथा टोल फ्री नंबर 1800-21288-4444 पर डायल करके समिति सदस्यता ग्रहण की जा सकती है।

3. सदस्यता हेतु 100 रुपये के न्यूनतम 02 शेयर, 21 रुपये सदस्यता शुल्क तथा 05 रुपये कृषक पंजिका हेतु देना होगा।

4. विभाग द्वारा प्रत्येक सदस्य को ‘कृषक पंजिका’ जारी किया जाएगा, जिनको प्रत्येक विभागीय योजनाओं यथा उर्वरक, ऋण आदि से लाभान्वित करने में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

5. पुराने सदस्यों से मात्र 05 रुपये शुल्क लेकर कृषक पंजिका जारी की जाएगी, जिसमे कृषक का नाम, पता और कृषि रकबे का विवरण दर्ज होगा।

6. सदस्य बनने वाले प्रत्येक कृषक/अकृषक सदस्य को 10 अंको का एक यूनिक कोड जारी किया जाएगा, जो कृषको को लाभान्वित किये जाने में सहूलियत प्रदान करेगा।

7. इस कार्य हेतु दिनांक 09.09.2025 को 11.00 बजे से उपायुक्त एवं उपनिबंधक गोरखपुर मंडल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जिसमे सभी सचिव, जिला सहकारी बैंक के सभी शाखा प्रबंधक, और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *