रिपोर्ट
उप संपादक
नरसिंह उपाध्याय
माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद तथा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के आदेशानुसार आज दिनांक-10-09-2025 को अपरान्ह 12.30 बजे अपर सिविल जज (वरिष्ठ खण्ड)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महराजगंज सुनील कुमार नागर के द्वारा व लीगल एड डिफ़ेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ़ आशुतोष पाण्डेय, सहायक लीगल एड डिफ़ेंस काउंसिल सिस्टम नौशाद आलम,ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्र के साथ जिला कारागार महराजगंज का निरीक्षण किया गया अधीक्षक द्वारा बन्दियों से सम्बन्धित विवरणी प्रस्तुत की गयी।
सचिव द्वारा बैरक में जाकर निरूद्ध बन्दियों से एक-एक कर उनकी समस्यायें पूछी गयी और उसके यथोचित निदान हेतु अधीक्षक, जिला कारागार को निर्देशित किया गया। उन्होनें सभी बन्दियों से कहा कि जो भी बन्दी अपने मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता रखने में असमर्थ हो वह अधीक्षक के माध्यम से अपना प्रार्थना-पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महराजगंज को प्रेषित कर सकते है। सचिव द्वारा बैरकों की साफ-सफाई का सूक्ष्म रूप से निरीक्षण किया गया और अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे साफ-सफाई व भीषण गर्मी के निदान हेतु उचित कदम उठाये, जिससे किसी प्रकार की संक्रामक बीमारी न फैले। उनके द्वारा बन्दियों से खान-पान के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गयी। बन्दियों को नियमित रूप से न्यायालय में पेशी के बारे में जानकारी दी गई।
सचिव द्वारा अधीक्षक, जिला कारागार को निर्देशित किया गया कि जो भी बन्दी प्राइवेट अधिवक्ता रखने में समर्थ न हो उसे नियमानुसार जिला प्राधिकरण की तरफ से निः शुल्क अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु आवेदन पत्र लेकर अबिलम्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित कर दिया करें, जिससे उन्हे नियमानुसार अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। बन्दियों द्वारा जो भी समस्या सचिव को बतायी गयी उनका विधि अनुसार निस्तारण करने हेतु अधीक्षक, जिला कारागार को निर्देशित किया गया और जिला कारागार चिकित्सक से कारागार में अस्वस्थ चल रहे बंदियों के बारे में जानकारी ली गयी एवं समुचित दवा ईलाज के लिये कारागार चिकित्सक को निर्देशित किया गया। बन्दियों द्वारा अन्य कोई शिकायत सचिव के समक्ष नही किया गया। निरिक्षण के दौरान जेल अधीक्षक बी०के० गौतम,जेलर विजय राज,डिप्टी जेलर अविनाश,रामउग्गर व महिला डिप्टी जेलर रत्ना सिंह,कारागार चिकित्सक डा०श्याम बाबू मौजूद रहे।