दूसरे दिन ढूंढती रही एनडीआरएफ की टीम फिर भी नहीं मिला युवक का शव

रिपोर्ट धीरज प्रजापति निचलौल 

महराजगंज।U:P

महराजगंज।निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत चमनगंज पुल पर उस समय हड़कंप मच गया जब राजन पुत्र जनार्दन उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी चमनगंज, ने 10 सितम्बर को चमनगंज पुल के पास नहर में छलांग लगा दी लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल NDRF टीम को बुलाया, जो युवक के शव की तलाश में जुटी है स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक कुछ देर तक चमनगंज पुल के किनारे खड़ा रहा, फिर अचानक उसने पुल से नीचे छलांग लगा दी मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण युवक कुछ ही क्षणों में आंखों से ओझल हो गया राजन के नहर में कूदने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं वहीं, पूरे क्षेत्र में इस घटना के बाद सन्नाटा और गमगीन माहौल है पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद NDRF को बुलाया गया, जिसने नहर में बोट ऑपरेशन शुरू किया अब तक कई किलोमीटर क्षेत्र को खंगाला जा चुका है, लेकिन राजन का कोई सुराग नहीं मिल सका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *