राष्ट्रीय प्रभारी :सोमेंद्र द्विवेदी
रूस ने कैंसर का टीका बना लिया है । पिछले कई सालों की यह सबसे बड़ी खबर होगी अगर आम लोगों तक यह पहुँच गई तो!
भारत में इसकी जरूरत सबसे अधिक है । कुछ सालो में देश में कैंसर महामारी के रूप में सामने आ गयी है। आसपास कई परिजनों,परिचतों को पिछले कुछ सालों से कैंसर सामान्य बीमारी की तरह चपेट में ला रही है। कोई कुछ दिनों के लिए बीमार होता है तो अब सबसे पहले आशंका होती है कि कहीं कैंसर तो नहीं। अब इस बीमारी को महामारी घोषित कर इसके लिए अलग से कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए। कुछ शुरूआती जांच में कैसे पता लगे से लेकर इसके इलाज तक के लिए केंद्र सरकार और तमाम राज्य सरकारों को अलग से पहल करनी चाहिए। लाखों घर इस महामारी से परेशान है।
साथ ही कैंसर ऐसी महामारी है जिसमें सिर्फ मरीज ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार आर्थिक-मानसिक-शारीरिक तनाव के दौर से गुजरता है।