निचलौल पुलिस की सफलता, हत्या के बाद पत्नी सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संपादक :राकेश त्रिपाठी 

निचलौल पुलिस ने सनसनीखेज हत्या के केस का किया खुलासा।

महराजगंज। जनपद के थाना निचलौल पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा के बाद केशव राज रौनियार पुत्र स्व० लखीचन्द रौनियार निवासी राजाबारी थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज के लडके मृतक नागेश्वर रौनियार की हत्या उसकी बहु नेहा रौनियार व जितेन्द्र पुत्र रामदरस उर्फ बिहारी निवासीगण राजाबारी थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज द्वारा किये जाने के सम्बंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 0242/2025 धारा 103 (1),238,3 (5) बीएनएस से सम्बंधित नामजद अभियुक्ता नेहा रौनियार पत्नी नागेश्वर रौनियार व अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र रामदरस उर्फ बिहारी निवासीगण राजाबारी थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। बताते चले दिनांक 12/13.09.2025 की रात्रि 03.10 बजे सूचना मिली की एक अज्ञात व्यक्ति गैस एजेन्सी दमकी के पास मृत अवस्था में पडा है। सूचना पर तत्काल थाना निचलौल पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। मृतक के पिता केशव रौनियार से प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्तगणो के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

अभियुक्त जितेन्द्र उपरोक्त से घटना के सम्बंध में अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया

 

अभियुक्त जितेन्द्र उपरोक्त से घटना के सम्बंध में कडाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि मृतक नागेश्वर मेरे दुकान पर काम करता था जो एक दिन मुझे एक लडकी का नम्बर दिया और कहा कि इससे बात करो। बात करते करते हमलोगो में प्रेम सम्बंध हो गया। कुछ दिन बाद मुझे पता चला कि जिस लडकी से मै बात करता हूँ वह मृतक नागेश्वर की पत्नी नेहा रौनियार है। हमदोनो में प्रेम प्रसंग होने के कारण हमलोग शादी करना चाहते थे लेकिन नागेश्वर हमलोगो के बीच में बाधा बन रहा था तथा अपनी पत्नी से मिलने नही देता था। इसलिये मै और मृतक की पत्नी नेहा रौनियार दोनों मिलकर धोखे से मृतक को महराजगंज सिविल लाइन में अपने किराये के रूम पर बुलाकर उसे शराब पिलाकर सुला दिये तथा सोने के बाद हमदोनो ने मृतक के पैर को सफेद रंग के दुपट्टे से बाध दिया तथा अपने हाथ से नागेश्वर का गला दबाकर उसकी हत्या कर दिये । हत्या करने के पश्चात उक्त घटना को एक्सिडेंट का रूप देने के लिये हमलोगो ने नागेश्वर को उसी की मोटर सायकिल प्लेटिना UP56BA6435 पर बीच में बैठाकर चौक के रास्ते निचलौल क्षेत्र में ले जाकर दमकी गैस एजेन्सी के पास रोडपर शव को लिटा दिये तथा उसकी मोटर साईकिल वही गिरा दिये । मोटर सायकिल मै चला रहा था तथा मृतक की पत्नी नेहा उसके शव को पकडकर पीछे बैठी हुई थी तत्पश्चात हमदोनो वहा से पैदल महराजगंज की ओर चल दिये कि कुछ दूर आने के बाद हमे साधन मिल गया और हमलोग अपने रूम में चले आये। जिसका समर्थन अभियुक्ता नेहा रौनियार द्वारा भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *