बंधक बनाकर चोरी की झूठी सूचना, खलीलाबाद पुलिस की जांच में निकला सच

रिपोर्ट:धीरज प्रजापति 

 

सख्त कार्रवाई की चेतावनी एसपी बोले- झूठी सूचना बर्दाश्त नहीं

 

संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के निमावा अमावा गांव में बंधक बनाकर चोरी की दी गई सूचना पुलिस जांच में झूठी निकली। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि फर्जी सूचना देने वालों व सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना शुक्रवार (13.09.2025) सुबह की है। शिकायतकर्ता मोहम्मद सलमान पुत्र गुलहशन ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन को बंधक बनाकर अज्ञात चोरों ने घर में चोरी की है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल निरीक्षण और परिवार से पूछताछ के दौरान मामला संदिग्ध लगा। कड़ाई से पूछताछ पर परिजनों ने कबूल किया कि सलमान की बहन की मानसिक स्थिति पहले से ठीक नहीं रहती। वह सुबह उदास थी और घर का दरवाजा अंदर से बंद कर सामान बिखेरने लगी। जब परिवारजन लौटे तो दरवाजा बंद मिला और बहन बेहोश मिली। जल्दबाजी में बिना जांच किए चोरी और बंधक बनाने की सूचना थाने पर दे दी गई।

शनिवार (14.09.2025) को शिकायतकर्ता मोहम्मद असलम थाने पहुंचा और लिखित में निवेदन किया कि कोई कानूनी कार्रवाई न की जाए। पुलिस ने उसका माफीनामा लेकर मामले को निपटाया।

एसपी ने कहा कि झूठी या भ्रामक सूचना देना सामाजिक व्यवस्था को बाधित करता है, संसाधनों का दुरुपयोग होता है और जनमानस में भय फैलता है। ऐसी हरकतों पर छह माह से दो वर्ष तक की सजा और पांच हजार रुपये तक जुर्माना हो सकता है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी घटना की पुष्टि किए बिना अफवाह न फैलाएं और न ही झूठी सूचना दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे और असत्य सूचना को कतई प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *