सम्पादक:राकेश त्रिपाठी
महराजगंज, 15 सितंबर।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत खेल जगत में नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वास्थ्य का मूल आधार हैं। सांसद खेल स्पर्धा युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगी और ग्रामीण अंचल तक खेलों की संस्कृति को बढ़ावा देगी।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस वर्ष सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 14 अक्टूबर से 25 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर से शुरू होकर ब्लॉक, विधानसभा और अंततः लोकसभा स्तर तक पहुंचेगी। फाइनल मुकाबले 25 दिसंबर को शाहूजी महाराज स्पोर्ट्स स्टेडियम, धनेवा–धनेई में संपन्न होंगे।
उन्होंने बताया कि स्पर्धा में एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट सहित पारंपरिक व मोहल्ला खेल जैसे खो-खो, नींबू दौड़, बोरी दौड़ और रस्साकसी को भी शामिल किया गया है। खास बात यह है कि इस बार चार वर्गों में प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और स्कूली बच्चों को भी प्रतिभाग का अवसर मिलेगा। योग को भी प्रतियोगिता में शामिल किया गया है।केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि
ऑनलाइन आवेदन sansadkhelmahotsav.in पर शुरू हो चुका है। खिलाड़ी क्यूआर कोड के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन फॉर्म 26 सितंबर से क्षेत्र पंचायत एवं नगरपालिका कार्यालयों में उपलब्ध होंगे, जिन्हें 8 अक्टूबर तक जमा करना होगा।
पंकज चौधरी ने बताया कि प्रथम चरण 14 से 17 अक्टूबर तक सदर, परतावल, फरेंदा, नौतनवा और सिसवा ब्लॉकों में होगा। द्वितीय चरण 21 से 24 अक्टूबर तक पनियरा, धानी, मिठौरा, निचलौल और लक्ष्मीपुर ब्लॉक में तथा तृतीय चरण घुघली और बृजमनगंज ब्लॉक में होगा। इसके बाद विधानसभा स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी और विजेता खिलाड़ी लोकसभा खेलों में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा कि विजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मंत्री ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया और कहा कि यह आयोजन फिट इंडिया आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही खेलों में प्रतिभा को तलाशने का एक बड़ा अवसर है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक पांडेय उर्फ संजय पांडेय, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया मौजूद रहे।