रिपोर्ट :धीरज प्रजापति
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष एम्स के नेतृत्व में उ0नि0 रविन्द्र सिंह मय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त गोपाल थापा को 1.60 कि0ग्रा0 गाँजा व 03 अदद मोबाइल ,01 अदद आधार कार्ड, 600 रु0 नगद व 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 358/2025 धारा- 8/20/27(क) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
गोपाल थापा पुत्र स्व0 ओमप्रकाश थापा निवासी मानखोला थाना खरजिंग बाजार जिला ओड़ा नं0-02 नेपाल हालपता शाप नं0-34 दिव्या पत्रिका कैण्ट कचहरी बस स्टैण्ड थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0स0-358/2025 धारा-8/20/27(क) एनडीपीएस एक्ट थाना एम्स गोरखपुर
*बरामदगी-*
1. 1.60 कि0ग्रा0 नाजायज गाँजा
2. 03 अदद मोबाइल
3. 01 अदद आधार कार्ड,
4. 600 रु0 नगद
5. 01 अदद दो पहिया वाहन
*गिरफ्तारी की टीम*
1. उ0नि0 रविन्द्र सिंह थाना एम्स जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 प्रभात थाना एम्स जनपद गोरखपुर
3. हे0कां0 पीयुष कुमार थाना एम्स जनपद गोरखपुर
4. हे0कां0 विनय कुमार थाना एम्स जनपद गोरखपुर
5. कां0 विनय यादव थाना एम्स जनपद गोरखपुर