रिपोर्ट सम्पादक:राकेश त्रिपाठी निचलौल
निचलौल।जनपद महराजगंज के निचलौल के स्थानीय ब्लाक परिसर में स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सोमवार को मध्यान भोजन योजना (एमडीएम) में कार्यरत रसोइयों ने पहुंच कर प्रदर्शन किया।उन्होंने अपने साथ हो रहे उत्पीड़न की शिकायत की रसोइयों का आरोप है कि, उन्हें फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी से हटाया जा रहा है। इस बाबत उन्होंने पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपने की कोशिश किया।लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय में अनुपस्थित रहे। नाराज रसोइयों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन के साथ ही कार्यालय के मुख्य गेट पर जमा हो गई।जिसके चलते घंटों तक गेट बंद रहा।आनन फानन में बीईओ आनंद मिश्रा मौके पर पहुंच ज्ञापन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उनका कहना है कि पूरे ब्लॉक में 400 से अधिक गरीब, असहाय,विधवा महिला – पुरुष रसोईया कार्यरत हैं। कम वेतन पर भी वे विद्यालयों में बच्चों की भोजन करने के साथ-साथ आंगनबाड़ी चुनाव और अन्य शासकीय कार्यों में भी सहयोग करते हैं। इसके बावजूद उन्हें जबरन हटाकर उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है। उन्होंने ग्राम टिकुलिया टोला टोंगरी के प्राथमिक विद्यालय पर कार्यरत रसोईया प्रभावती को फर्जी दस्तावेज के आधार पर हटाया गया है। मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।और प्रभावती को सेवा में लिया जाए। साथ ही साथ आरोप में रसोइयों से कोटेदार से राशन मंगवाने और गेहूं पिसवाने का कार्य न कराया जाए।नगर सहकारी बैंक में चल रहे रसोइयों के खाता बंद कर राष्ट्रीयत बैंक में ही मानदेय भेजा जाए।सभी रसोइयों को नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाए।रसोइयों ने चेतावनी की है कि, यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
वहीं इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी आनंद मिश्रा ने बताया कि किसी आवश्यक कार्य से बाहर निकला था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मांग पत्र लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।