रिपोर्ट/विप्लव मद्धेशिया
ठूठीबारी महाराजगंज
ठूूूूठीबारी। 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल महराजगंज के निर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को ठूठीबारी स्थित शिशु विद्यालय जूनियर हाईस्कूल परिसर में आयोजित।
किया गया। 21 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदीप कुमार मेधी उप कमांडेंट ने किया। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए उप कमांडेंट प्रदीप कुमार मेधी ने बताया की सीमावर्ती क्षेत्र के 30 युवक,युवतियों को कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी।
दृष्टि कंप्यूटर लाइव” के माध्यम से दी जाएगी, जिससे वे डिजिटल युग में रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें। यह प्रशिक्षण 5 जनवरी 2026 को पूरा होगा। इस दौरान महावीर भामु उप कमांडेंट, मयंक गुप्ता, सहायक कमांडेंट, सुश्री प्रिया यादव, सहायक कमांडेंट, निरीक्षक (सामान्य) सुमित कुमार, महेंद्र मिश्रा ठूठीबारी थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।